चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना विजयी चंपापुर गांव के समीप स्थित एक चिमनी के नजदीक की बताई जाती है। शुक्रवार दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवक भेलवा चंपापुर जा रहे थे। इसी बीच बाइक के पीछे बैठे एक ने ड्राइव कर रहे युवक को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
अपराधी ने युवक को सिर में गोली मारी। गोली लगते ही वह गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृत युवक के पास से एक आधार कार्ड बरामद किया है। आधार कार्ड में उसकी पहचान मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुक्सा गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी (40) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है, वह लुक्सा गांव से तीस किलोमीटर दूर है। ऐसा प्रतीत होता है अपराधियों ने जबरन युवक को बाइक पर बैठाकर लाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।