रांची। झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अगले तीन सितंबर से शुरू होगा। छह सितम्बर को मानसून सत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। वित्त विभाग ने इसे लेकर सभी विभागों से प्रस्ताव मांगा है। पहले अनुपूरक बजट के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य संरचनाएं विकसित करने को लेकर बड़ी राशि की मांग की जा सकती है।
इसके लिए केंद्र ने भी राशि का प्रावधान किया है। इसके लिए राज्यांश मद में 40 प्रतिशत राशि का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया जा सकता है। साथ ही कई अन्य केंद्रीय योजना ऐसी हैं, जिसके लिए मूल बजट में राशि का प्रावधान नहीं किया गया है। उसकी मांग राज्यांश मद में की जा सकती है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से अनुपूरक बजट के लिए उन योजनाओं के लिए भी राशि की मांग करने को कहा है।
इसके लिए किसी कारण से मूल बजट में राशि का प्रावधान नहीं किया जा सका। यह भी कहा गया है कि यदि बजट से स्वीकृत राशि में संशोधन की आवश्यकता है, तो उसकी भी जानकारी वित्त विभाग को भेजें। सभी विभागों को अनिवार्य रूप से 24 अगस्त तक प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है।