रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बरियातु स्थित डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल में वर्ग 12वीं और 10वीं की परीक्षा 2021 में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके लिए 11 अगस्त को प्राचार्या श्रीमती शैलेन्द्र कौर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्राचार्या ने कहा कि आपने बेहतर परिणाम हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
प्राचार्या ने बताया कि 12वीं परीक्षा में राहुल वर्मा ने विज्ञान संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। श्रेया सिंह ने वाणिज्य संकाय में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। सुश्री प्राची रॉय ने कला संकाय में 89.4 प्रतिशत अंक अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। खुशबू कुमारी 92.8 प्रतिशत एवं कुमारी रिचा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिलकश इजाज 91.4 प्रतिशत, सुमीत प्रकाश 91.2 प्रतिशत, पुष्पा कुमारी 92.0 प्रतिशत, सूरज डोकानिया 92.0 प्रतिशत एवं आयत रजा ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
मैट्रिक में 261 छात्रों मे रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय लिना सोरेंग ने 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का खिताब अपने नाम दर्ज किया। तनुशी स्टेसी पिंगुआ 96.0 प्रतिशत, जिया कुमारी महतो 94.8 प्रतिशत, प्रदीप मोदक 94.0 प्रतिशत, आशुतोष चौधरी 93.6 प्रतिशत, जैनब फातिमा 93.0 प्रतिशत, अंतरा शर्मा 92.8 प्रतिशत, खुशी त्रिवेदी 92.6 प्रतिशत, रिशप राज 92.4 प्रतिशत, सचिन कुमार 92.0 प्रतिशत, शैलजा श्रेया 92.0 प्रतिशत, दीपिका कुमारी 91.6 प्रतिशत, श्रेया रानी 91.0 प्रतिशत, कमलदीप भारती 90.8 प्रतिशत, अदिति सिंह 90.6 प्रतिशत एवं निशा कुमारी 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
समारोह में विद्यालय प्रबंधंन समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने कहा कि मेहनत करने वाले ही जीवन में तरक्की करते हैं। जब तक आप लक्ष्य निर्धारित कर कठिन मेहनत नहीं करेंगे, तब तक सफलता नहीं मिलेगी। आर्य ज्ञान प्रचार समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल गुप्ता एवं श्रीमती सुशीला गुप्ता ने सभा में बच्चों को पुरस्कृत किया।