jharkhand

जेपीएससी के सचि‍व बदले, कई आईएएस का तबादला, कई को अतिरिक्‍त प्रभार

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव को बदल दिया है। इसके साथ ही कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 3 अगस्‍त को जारी कर दिया है।

उप निदेशक (प्रशासन), श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के पद पर पदस्थापित हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।

सचिव, परिवहन विभाग के पद पर पदस्थापित कमल किशोर सोन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित श्रीमती पूजा सिंघल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, उद्योग विभाग तथा प्रबंध निदेशक, जियाडा) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश सचिव, उद्योग विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। श्रीमती सिंघल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग के अतिरिक्त प्रभार रहेंगी।

सचिव (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) के पद पर पदस्थापित डॉ अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव (पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर पदस्थापित के श्रीनिवासन (अतिरिक्त प्रभार- अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, JSMDC और खान आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

पदस्थापन की प्रतीक्षारत में रहे अमीत कुमार को अगले आदेश तक उत्पाद आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक, झारखंड विवरेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।