रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत 28 अगस्त को फिर बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हल्की उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें ICU में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
बताते चलें कि मंत्री सितंबर, 2020 के के अंतिम सप्ताह में कोरोना से संक्रमित हुए थे। उसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर एमजीएम, चेन्नई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रांची बुलाई गई थी।
टीम की सलाह पर जगन्नाथ महतो को 19 अक्टूबर को चिकित्सकों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया था। चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में मंत्री का कोरोना संक्रमण से खराब फेफड़ा को ट्रांसप्लांट किया गया है।
ठीक होने के बाद रिम्स क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉ पीके भट्टाचार्य और मेडिसिन विभाग के डॉ अजीत डुंगडुंग की निगरानी में विशेष विमान से 14 जून को रांची लौटे थे। वहां से लौटने के बाद वे विभिन्न मुद्दों पर लगातार बैठक कर रहे थे।