रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम चार बजे होगी।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट में नियुक्ति नियमावली पर मुहर लग सकती है। साथ ही यह भी तय होगा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति के लिए दो अलग-अलग परीक्षाओं (प्रारंभिक और मुख्य) का आयोजन नहीं कर एक ही परीक्षा ली जाय। इसके आलावा राज्य की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति में झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाय, इसपर भी कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है।
कार्मिक विभाग ने पिछले महीने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में झारखंड से ही मैट्रिक व इंटर पास करनेवाले छात्रों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव तैयार किया था। कुछ राज्यों का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि नौकरियों में झारखंड से ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास करने वालों को नौकरी देने की व्यवस्था हो। ऐसा करने से झारखंड के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देना संभव हो सकेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव पर विधि विभाग ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसका निराकरण कर दिया गया है।
विधि विभाग ने इस मामले को नागरिकों के मौलिक अधिकार से जोड़कर बात की थी, जिसपर महाधिवक्ता का परामर्श सकारात्मक आया है।