जमुई सांसद चिराग पासवान ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कही ये बात

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले में जांच की मांग का समर्थन किया है। जिसके बाद से ही सीएम नीतीश कुमार पर हमला शुरू हो गया है।

कल कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा था। अब आज चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है। जमुई सांसद ने कहा कि पीएम मटेरियल को लगता है कि पेगासस मामले की जांच की जानी चाहिए, लेकिन सृजन घोटाले का क्या किया जाना चाहिए ? जांच ठंडे बस्ते में पड़ा रहना चाहिए। नल जल घोटाले की जांच और दोषियों को दंडित नहीं होना चाहिए।

यहां बता दें कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “पीएम मटेरियल’ को लगता है पेगासस मामले की जांच होनी चाहिए और सृजन घोटाले का क्या होना चाहिए ? जांच ठंडे बस्ते में पड़े रहना चाहिए। नल-जल घोटाले की जांच और दोषियों को दंडित नहीं होना चाहिए? पर उपदेश कुशल बहुतेरे।