पूर्णिया। हाथियों की घटती संख्या को लेकर शासन-प्रशासन सभी चिंतित हैं। आये दिन दांत के लिए हाथियों को मार देने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।
बिहार के वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने 16 किलो 100 ग्राम वजन के हाथी दांत बरामद किया है। हाथी दांत की तस्करी में लिप्त पांच तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हाथी दांत की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पूर्णिया के डीएफओ भास्कर चंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हाथी दांत की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद टीम गठित कर टैक्सी स्टैंड के पास हीरा होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने वहां एक कार से करीब 16 किलो 100 ग्राम वजन के हाथी का दांत बरामद किया और पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
सभी तस्करों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्करों में दो पूर्णिया के रहने वाले हैं, जबकि दो तस्कर कटिहार और एक तस्कर मधेपुरा जिला का रहने वाला है। उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।