
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारतीय ओलंपिक दल विशेष अतिथि होगा। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे। इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।
ये भी पढ़े : आपके विचार और सुझाव भी लाल किले से हो सकते हैं गुंजायमान, करना होगा ये काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे। वह उस समय उन सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात करेंगे।
पीएम ने कहा कि इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। ये 100 साल की सबसे बड़ी आपदा से जूझते हुए किया है। कई तो ऐसे खेल हैं, जिनमें हमने पहली बार क्वालीफाई किया है। सिर्फ क्वालीफाई ही नहीं किया, बल्कि कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं।