वैश्विक मि‍थेन पहल की संचालन समिति का उपाध्यक्ष बना भारत

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। भारत वर्ष 2021-2023 के लिए ग्लोबल मि‍थेन इनिशिएटिव (GMI) की संचालन समिति का उपाध्यक्ष बना। भारत जीएमआई के 45 भागीदार देशों में संस्थापक सदस्य है। अब भारत आने वाले वर्षों में मि‍थेन उत्सर्जन को कम करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा।

कोयला मंत्रालय के अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी भारत के उपाध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल माईन प्लानिंग एंड डिजाईन इंस्टिच्यूट (सीएमपीडीआई) के सीएमडी संचालन समिति के सदस्य और कोयला उपसमिति के सह-अध्यक्ष होंगे। सीएमपीडीआई के स्वच्छ ऊर्जा विभाग के विभागध्‍यक्ष वैकल्पिक प्रतिनिधि होंगे। कनाडा संचालन समिति का अध्यक्ष है और अमेरिका के समिति के अन्य उपाध्यक्ष होने की संभावना है।

ये भी पढ़े : ओडिशा के इस ‘दशरथ मांझी’ ने 30 साल तक पहाड़ काट बना डाली सड़क

जीएमआई एक अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक-निजी भागीदारी है, जो स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में मि‍थेन के दोहन और उपयोग के लिए बाधाओं को कम करने पर केंद्रित है। यह पहल दुनिया भर में मि‍थेन-से-ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ सूचना संसाधनों को अपने व्यापक ऑनलाइन पुस्तकालय के माध्यम से सर्वोत्तम प्रथाओं, तकनीकी उपकरणों और संसाधनों के माध्यम से तैनात करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करती है।

इस प्रयास का समर्थन करने के लिए जीएमआई तीन प्रमुख क्षेत्रों (तेल और गैस, बायोगैस) और कोयला खानों में मि‍थेन शमन को आगे बढ़ाने के लिए सूचना और तकनीकी संसाधनों का आदान-प्रदान करने के लिए अपने सहयोगी देशों और 700 से अधिक प्रोजेक्ट नेटवर्क सदस्यों के साथ सहयोग करता है। इसके अतिरिक्त जीएमआई जलवायु और स्वच्छ वायु गठबंधन (सीसीएसी), यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनईसीई) और ऊर्जा एजेंसी (आईईए) सहित मि‍थेन दोहन और उपयोग पर केंद्रित अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करता है।

सीएमपीडीआई कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के लीजहोल्ड क्षेत्रों में सीबीएम और सीएमएम के विकास के लिए प्रमुख कार्यान्वयन एजेंसी है। हाल ही में सीबीएम डेवलपर के माध्यम से विकसित करने के लिए तीन सीबीएम ब्लॉकों की नीलामी की गई है। बीसीसीएल लीजहोल्ड क्षेत्रों में झरिया सीबीएम ब्लॉक I के विकास के लिए सीबीएम डेवलपर का चयन किया गया है। मूनीडीह भूमिगत खदान के लिए कोल माइन मीथेन ड्रेनेज प्रदर्शन परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।