चुनाव आयोग वेबसाइट से छेड़छाड़ के मामले में 12 से अधिक लोगों के बीच बांटे गए यूआरएल

अपराध
Spread the love

पलामू। चुनाव आयोग की वेबसाइट में छेड़छाड़ कर फर्जी वोटर आईडी बनाने के मामले में पलामू साइबर थाने की पुलिस ने दो दिन पहले हैकर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार हैकर से पूछताछ की गई, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

आरोपी मुकेश ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि यूआरएल को 12 से अधिक लोगों के बीच बांटा है। बदले में इन लोगों से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने 12 से अधिक लोगों के नाम बताए हैं जो फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने में संलिप्त हैं। इसमें एक-दो उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा पलामू और आस-पास के जिलों के लोग भी हैं। इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हैकर मुकेश ने रांची के रहने वाले विकास कुमार से यूआरएल खरीदता था। इस यूआरएल की वैधता अवधि 15 दिन से एक माह की होती थी।

साइबर थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 414/ 420 के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66/66बी/66सी/66डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हैकर को जेल भेज दिया है। अब उसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ की तैयारी में जुटी है।