आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आइसीआइसीआइ बैंक की लोहरदगा शाखा द्वारा 5 अगस्त को जिला प्रशासन को सात ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सीएसआर फण्ड से दिया गया। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा इस कार्य के लिए आइसीआइसीआइ बैंक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिया गया कंसंट्रेटर आने वाली संभावित कोविड 19 की तीसरी लहर पर लोगों के प्राण रक्षा के काम आएगा।
उपायुक्त ने कहा कि विश्व में कोविड-19 संक्रमण फैला हुआ है, जिसके लोहरदगा में भी आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के भी संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए तैयारी की जा रही है। 69 बेड ऑक्सीजन युक्त की तैयारी की गई है। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए भी वार्ड का निर्माण ऑक्सीजनयुक्त किया जा चुका है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक मो अली अहमद मल्लिक, रंधीर कुमार सिंह, दिव्या कुमारी, निखिल सिन्हा, प्रवीण तिवारी, विक्की राम आदि उपस्थित थे।