रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ा एलान किया है। कहा है कि इसी मॉनसून सत्र में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल आयेगा। बता दें कि मॉनसून सत्र 3 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं मेडिकल प्रोटेक्शन बिल भी लाने की तैयारी है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन बिल होना जरूरी है। इसलिए मॉनसून सत्र में ही इसे लाया जायेगा। उन्होंने इस विधेयक पर अपनी मंजूरी दे दी है। साथ ही इसे विधानसभा के मॉनसून सत्र में रखने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया है। इससे पहले मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी इस बिल पर चर्चा होगी।