लोहरदगा। स्वतंत्रता दिवस पर एचडीएफसी बैंक की लोहरदगा शाखा ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाया। शिविर में बैंक टीम द्वारा नगर परिषद के 123 कर्मियों का वेतन अकाउंट खोला गया। उन्हें भविष्य में होने वाले लाभ से अवगत कराया गया।
टीम सदस्य आरजू अहमद ने बताया कि इन कर्मियों को एचडीएफसी द्वारा छह प्रकार के अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे। उनके स्वयं और पारिवारिक अकाउंट का फ्री मेंटेनेंस का लाभ दिया जाएगा। उन्हें 13 लाख रुपये के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। एटीएम से अनलिमिटेड विड्रॉल बिना चार्ज के कर सकेंगे। किसी भी समय तीन महीने के सैलरी अमाउंट के बराबर ओवर ड्राफ्ट निकासी कर सकेंगे। एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और प्रधानमंत्री योजना स्कीम योजना का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े : एसआईटी करेगी नाबालिग छात्रा की संदेहास्पद मौत की जांच
अहमद ने कहा कि बैंक की ओर से जारी किए गए एटीएम (रुपे) कार्ड का किसी भी बैंक में उपयोग करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। बैंक का लक्ष्य दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। किसी भी मामले या जानकारी के लिए वे नि:संकोच ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर बैंक की ओर ऑपरेशन मैनेजर धीरज भारती, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, विकास कुमार और सुनील कुमार भी मौजूद थे।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत एवं कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने एचडीएफसी लोहरदगा ब्रांच द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना कीं। इस अवसर पर कोरोना काल में नगर क्षेत्र में सफाई करने वाले चिन्हित चार कोविड-19 वारियर्स को गोल्ड मेडल और तोहफे प्रदान किये गये।
मौके पर वार्ड पार्षद प्रतीक प्रकाश, कमलेश कुमार, कमला देवी, सुगो देवी, चंदा देवी, दिनेश पांडेय, अनिल उरांव, गुलनाज प्रवीण, अनिल उरांव, संगीता कुमारी, निमन एक्का, शशि वर्मा, सिटी मैनेजर विजय कुमार आदि मौजूद थे।