धनबाद। दुखद खबर धनबाद जिले के कतरास भगत मुहल्ला से आयी है। यहां गुरुवार की रात करीब 9 बजे चार मंजिला मकान आचनक भरभरा कर गिर गया। मकान के आचनक गिरने से घर में रह रहे प्रवीण गुप्ता, उनकी पत्नी रंजीता उर्फ बॉबी तथा पुत्र सुधांशु मलबे में दब गये।
घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बीसीसीएल प्रबंधन, स्थानीय लोगों तथा विशेषज्ञों की सहायता से युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। देर रात मलबे में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया। सबसे पहले मलबे से प्रवीण गुप्ता तथा पुत्र सुधांशु को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। देर रात रंजीता उर्फ बॉबी को मलबे से बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम सफलता पाई। रंजीता को भी निजी अस्पताल इलाज के लिये लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।