अफगानिस्तान छोड़ भागे पूर्व राष्ट्रपति गनी को इस देश में मिली जगह

दुनिया
Spread the love

राजधानी काबुल पर तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी चार दिन बाद सामने आ गए हैं। गनी ने परिवार सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शरण ली है। देश छोड़ने के चौथे दिन देर रात वे पहली बार दुनिया के सामने आए।

उन्होंने कहा, ‘मैं अगर मुल्क छोड़कर नहीं आता तो खून-खराबा होता। मैं अपने देश में ऐसा होते नहीं देख सकता था, इसलिए मुझे हटना पड़ा। मुझे भी फांसी पर लटका दिया जाता।’UAE विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि उन्होंने मानवीय आधार पर गनी और उनके परिवार को शरण दी है। गनी ने कहा कि वे देश के पैसे लेकर नहीं आए है। पैसा लेकर भागने के आरोप बेबुनियाद हैं। अशरफ गनी ने बीते रविवार को काबुल पर तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण के बीच अफगानिस्तान छोड़ दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस कदम के लिए उनकी कड़ी आलोचना की थी और कहा कि अफगान सरकार ने सही कदम उठाए होते तो काबुल पर तालिबान का इस तरह से कब्जा न होता। इस पर गनी ने कहा कि हम तालिबान से बातचीत कर रहे थे, लेकिन यह बेनतीजा रही।