
पटना। हाजीपुर मुख्यालय में एसपीओ सौरभ सवर्ण से ईसीआरकेयू के केंद्रीय प्रतिनिधियों ने मंगलवार को औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर मुख्यालय की पहल पर चर्चा की। केंद्रीय पदधारियों ने खास तौर पर रनिंग कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।
ये भी पढ़े : अनुपम शर्मा ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का पद संभाला, कर्मचारियों में जगी उम्मीद
धनबाद मंडल ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि पदधारियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार एक ही ग्रेड पे 10 वर्षों या इससे अधिक अवधि के लिए स्टैगनेंट हुए कर्मियों को अगले ग्रेड पे का लाभ मिले। इसके तहत रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलट और गार्ड) को 4600/4800 का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा पिछले दिनों रेलवे बोर्ड द्वारा निर्गत अनुदेश के अनुसार रनिंग कर्मचारियों को लीव एलाउंस उनके वेतन पर 30% जोड़कर भुगतान किया जाना चाहिए। इसका एरियर 01 जनवरी, 2016 से दिया जाना चाहिए।
एसपीओ ने इन विषयों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा और केंद्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार मौजूद थे।