गूगल में दिए गए कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर पर नहीं करें विश्‍वास

झारखंड
Spread the love

  • ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें साइबर सुरक्षा की डीएसपी श्रीमती यशोधरा और नामकुम थाना के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार ने साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारी और सावधानियों पर प्रकाश डाला। फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के सही उपयोग के बारे में बताया।

अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि एटीएम का प्रयोग करते समय यह ध्यान देना जरूरी है कि ठीक पीछे कोई व्यक्ति नहीं रहे। पिन डालते समय हाथ से ढकना चाहिए। कैश बैक ऑफर के लालच में नहीं आना चाहिए। लोगों को नकली वेबसाइट से भी बचना चाहिए। गूगल में दिए गए कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर पर विश्‍वास नहीं करना चाहिए। मोबाइल रिचार्ज के लिए नकली लिंक पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के समय नाम बदलकर वर्ग में प्रवेश करना और आपत्तिजनक व्यवहार करना दंडनीय है अतः विद्यार्थियों को इससे दूर रहना चाहिए। दूसरों की भावना आहत करने वाले स्टेटस मैसेज या फोटो नहीं शेयर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बचाव एवं जानकारी ही साइबर अपराध से सुरक्षित रहने का उपाय है।

विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने दोनों पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में आने के धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस कार्यशाला को सभी के लिए बहुत ही उपयोगी एवं प्रासंगिक बताया।