
- बैंक प्रतिनिधियों से ली आवेदनों के निष्पादन की जानकारी
रांची। रांची के उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों को केसीसी से जोड़ने की योजना की प्रगति की समीक्षा की। रांची समाहरणालय ब्लॉक ए में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था उत्कर्ष गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक रांची, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा, कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों को प्राप्त आवेदनों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैंकों द्वारा स्वीकृत, अस्वीकृत और लंबित आवेदनों की डीडीसी ने विस्तार से जानकारी ली। सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को उपविकास आयुक्त ने लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों के आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन करें।
केसीसी के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में क्या परेशानी आ रही है, इसे लेकर उपविकास आयुक्त ने रांची के अग्रणी बैंक प्रबंधक को सभी बैंकों के साथ समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने एलीडीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदनों की रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
बैठक के दौरान प्रखंडवार केसीसी के लिए आये आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को फॉलोअप करने का आदेश दिया। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा सभी बैंकों में केसीसी के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए समन्वयकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।