नामकुम में अपराध की योजना बनाते अपराधी हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची में अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस खास रणनीति पर काम कर रही है। इसमें उसे सफलता भी मिल रही है। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ रिजवान नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी मनान चौक के पास एक घर से हुई है, जहां वो किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा था।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मौलाना आजाद कॉलोनी के एक घर में कुछ लोग जुटे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसआई अनिमेश शान्तिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें एक युवक जिसका नाम मोहम्मद रमजान है, उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक 7.65 की पिस्टल और गोली बरामद की गयी। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया है।