अफगानिस्तान में मौजूदा हालात काफी खराब हो गए हैं, जहां तालिबान और सरकारी सैन्य बलों के बीच भीषण युद्ध जारी है। तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और अब प्रातों की राजधानियों की ओर बढ़ रहा है।
हालात ये हैं कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत हिस्से पर या तो कब्जा कर लिया है या इसके लिए युद्ध जारी है। अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से हालत काफी खराब है। अब अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से अपने देश के लोगों के लिए भावुक अपील की है। 22 साल के स्टार स्पिनर राशिद ने अपने ट्विटर अकाउंट से मार्मिक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘दुनिया के नेताओं, मेरा देश मुश्किल में है। बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जा रही है।’