मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से अनाथ बच्चों को मिलेगा 5 लाख रु. का स्वास्थ्य बीमा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में कई बच्चों के सिर से अपनों का साया उठ गया है। इन अनाथ बच्चों की मदद के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है, जिसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरा जाएगा। 18 वर्ष तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा 23 साल की उम्र में इन बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी। एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण पोस्ट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की थी.

इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है। 11 मार्च 2020 के बाद महामारी में अपने माता-पिता को या कानूनी माता-पिता खो देने वाले बच्चों की देखभाल करना इस योजना का उद्देश्य है। भारत में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 42982 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 76 हो गई है।