भोजपुर के तरारी की सीडीपीओ मंजू कुमारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना से आई निगरानी की टीम ने गुरुवार को भोजपुर जिले के तरारी की सीडीपीओ मंजू कुमारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सीडीपीओ की गिरफ्तारी तरारी प्रखंड कार्यालय से हुई। आरोप है कि वे एक सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर रिश्वत ले रही थीं। इसके लिए सीडीपीओ द्वारा 25 हजार रुपये की मांग की गई थी। बताया जाता है भोजपुर जिले के इमादपुर निवासी आंगनबाड़ी सेविका की क्रय पंजी पर पिछले कई महीने से हस्ताक्षर नहीं हो रहा था, जिसके चलते उठाव बंद था। रिश्वत मांगने की शिकायत सेविका के बेटे विकास पांडेय ने निगरानी विभाग पटना में की थी।

सूचना मिलने पर गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड पहुंची, जहां आंगनबाड़ी सेविका की क्रय पंजी पर हस्ताक्षर करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते महिला सीडीपीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। महिला सीडीपीओ को टीम पटना लेकर जा गयी। अब उन्हें निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए पटना से महिला डीएसपी के नेतृत्व में महिला बटालियन आई हुई थी।