धनबाद। धनबाद के जिला जज उत्तम आनंद अष्टम की मौत के मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा को बुधवार को सीबीआई ने धनबाद सिविल कोर्ट में पेश किया।
जहां दोनों के रिमांड की अवधि बढ़ा दी गयी। यहां बता दें कि सीबीआई ने दोनों को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। बुधवार को चौथे दिन धनबाद कोर्ट में पेश किया है। इस दौरान सीबीआई ने दोनों से कई तरह की पूछताछ की है। साथ ही धनबाद सिंफर परिसर में दोनों की ब्रेन मेपिंग भी की गयी।
रिमांड अवधि के चौथे दिन ही आरोपियों को न्यायालय में सीबीआई ने पेश किया है। जिससे पहले ही माना जा रहा था कि सीबीआई एक बार फिर रिमांड बढ़ाने की अपील कोर्ट से कर सकती है, ताकि साइंटिफिक जांच के लिए गुजरात या दिल्ली ले जाया जा सके।