बीएसएनएल ने बंद कि‍या है ये प्‍लान, एक सितंबर से उठा रहा ये कदम

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने एक पोस्टपेड प्लान को बंद कर दिया है। इसका उपयोग करने वाले प्‍लान बदल लें। कंपनी ने कई पोस्टपेड प्लान्स पेश किये हैं। कई में उन्‍हें अनलिमिटेड डाटा के साथ कॉलिंग भी दे रहा है।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने एवं महाप्रबंधक विपणन वीके मौर्य ने कहा कि कोई ग्राहक अपना प्लान नहीं बादल पाएंगे तो 01 सितंबर, 2021 से उनके नंबर के मौजूदा प्लान-99 को पोस्टपेड प्लान-199 में स्वतः ही बदल देगा। ताकि उनका नंबर चालू रहे। उन्हे कॉल एवं डाटा की सुविधा निर्वाध रूप से मिलती रहे। 

बीएसएनएल के 199 के प्‍लान में 25जीबी, 399 में 70जीबी, 525 में 85जीबी, 999 में 75 जीबी + 3 फ्री कनेक्शन और 1525 में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है। इसके लिए उन्हें किसी भी अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।  

ग्राहक MyBSNL मोबाइल एप में उपलब्ध कई विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। ग्राहक बीएसएनएल वेबसाइट और अन्य लोकप्रिय वॉलेट सेवाएं का उपयोग कर भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावे हमारे सभी सीएससी एवं फ्रैंचाइजी आउटलेट सक्रिय हैं।

बीएसएनएल के सभी प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर आदि की अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.jharkhand.bsnl.co.in देखें।