
धनबाद। धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो हमेशा से विवादों में रहे हैं। इस बार विधायक श्री महतो पर बरोरा थाना में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में विधायक ढुल्लू महतो के अलावा रामेश्वर महतो, आनंद महतो सहित 10 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने रियाज कुरैशी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बता दें कि सोनारडीह से बीसीसीएल की शताब्दी माइंस के बीच रेलवे लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। बाघमारा के मॉडर्न इंटरप्राइजेज के मालिक रियाज कुरैशी ने विधायक ढुल्लू महतो पर रंगदारी के लिए काम बंद करवाने का आरोप लगाया था और एसएसपी से भी गुहार लगाई थी।
रियाज कुरैशी ने विधायक ढुल्लू महतो पर रेलवे ब्रिज और रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और इनकार करने पर काम बंद करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत जान से मार देने की धमकी देने की बात कही है।