पटना। बिहार में अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है। ताजा मामला नालंदा का है। एक मनचले ने बुधवार को जिले के वीआइपी इलाके के लहेरी थाना क्षेत्र के परिसदन के पास युवती पर एसिड फेंक दिया। इससे इलाके में सनसनी मच गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया। युवती की हालत गंभीर है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। बता दें कि लहेरी थाना क्षेत्र स्थित परिसदन के समीप पटना से आयी युवती अपनी फुफेरी बहन के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी। उसी दौरान एक युवक सामने आया और जग में रखा एसिड युवती के शरीर पर उड़ेल दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत देख कर वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। युवती बिहारशरीफ के मोगलकुआं इलाके की है। आरोपित का नाम लखन बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस युवती का बयान लेने पटना गयी है।