बोकारो। बोकारो के पत्रकार और लेखक दीपक सवाल की 9वीं पुस्तक ‘मददगार मुरारका’ का विमोचन मंगलवार को चास स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में हुआ। शिक्षाविद डॉ अशोक सिंह ने इसका विमोचन किया। यह पुस्तक चास के प्रसिद्ध सामाजसेवी गोपाल मुरारका के जनसेवी कार्यों पर केंद्रित है।
ये भी पढ़े : पंचायती राज संस्थाओं के लिए नये सिरे से कार्यकारी समिति गठित, देखें अधिसूचना
लेखक दीपक ने कहा कि लोग अपने अधिकार की बात बहुत बढ़कर करते हैं। उसके लिए लड़ते भी हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी कमोबेश निभा ही लेते हैं। हालांकि जब सामाजिक जिम्मेदारियों की बात आती है, तब अक्सर लोग पीछे भागने लगते हैं। उन्होंने कहा कि गोपाल मुरारका ने पिछले तीन दशक में जनसेवा के जो कार्य किया, वह बेजोड़ है। इस पुस्तक में उनके कुछ कार्यों को केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि दूसरे लोग भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझे। गरीबों-जरूरतमंदों की सेवा में अपना हाथ बढ़ा सके।
मुख्य अतिथि ने कहा कि गोपाल मुरारका समाजसेवा के क्षेत्र में एक आदर्श हैं। इन्होंने तीन दशक तक निःस्वार्थ भावना से हजारों लोगों की मदद की है। समाज में इनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम को डॉ यू मोहंती और अशोक अश्क ने भी संबोधित किया।
मौके पर चास महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ मंजू झा, चास के निवर्तमान डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, समाजसेविका प्रगति शंकर, संजय सोनी, डॉ दीपिका, योगो पूर्ति, पप्पू चौधरी, अनूप पांडेय, रंजीत कुमार, नीरज सिंह, सरिता मुरारका, मिठू सवाल समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर और धन्यवाद गोपाल मुरारका ने किया।