153 पीडीएस दुकानदारों पर गिरी गाज, 42 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, जानें वजह

अपराध बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बिहार में अनाज वितरण में मनमानी करने वाले पीडीएस दुकानदारों की अब खैर नहीं। इनके खिलाफ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एक्शन में है।

राशन वितरण अब ई-पाश मशीन से हो रहा है। फिर भी दुकानदार व्यवस्था को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। विभिन्न जिलों से तौल कम देने से लेकर लाभुकों को ससमय अनाज नहीं देने की शिकायतें आ रही हैं। कहीं पारिवारिक सदस्यों की संख्या से कम अनाज बांट रहे हैं, तो कहीं राशि ज्यादा वसूल रहे हैं।

ऐसे मामलों में विभाग के आदेश पर 153 पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। एसडीओ के स्तर से 42 दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।