फेसबुक पर स्टाइल दिखाने के फेर में युवक को जेल, जानिए क्या कर रहा था खेल

अपराध बिहार
Spread the love

औरंगाबाद। सोशल मीडिया के साइट्स का लोग इस कदर दुरुपयोग करने लगे हैं कि उसका अंजाम भी कभी-कभी उन्हें ही भुगतना पड़ता है। जन जागरुकता और जनसंपर्क की जगह लोग गलत हरकत से सोशल मीडिया के साइट्स पर भी सवाल उठा देते हैं।

ऐसे ही दुरुपयोग का एक मामला औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित आगरा पर निवासी अभिषेक गहलौत की हरकत में दिखा। उसने फेसबुक पर देसी कट्टा और गन के साथ तरह-तरह के स्टाइल में अपना चार-पांच फोटो पोस्ट कर दिया। फिर क्या था, उसकी इस हरकत पर औरंगाबाद पुलिस हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर क्राइम सेल औरंगाबाद की पड़ताल से उस युवक का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे फोटो पोस्ट कर दहशतगर्दी फैलाई जा रही है और लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।

भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो जिससे लोगों में दशहत पैदा हो, लोग दिग्भ्रमित हों या किसी की निजता का हनन होता हो, यह अपराध की श्रेणी में आता है। उस युवक के घर से एक देसी गन बरामद भी किया गया। अन्य हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसके खिलाफ आर्म्स और आईटी एक्ट के अंतर्गत थाना कांड संख्या-157/21 तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।