WOW कल से झारखंड में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

झारखंड मौसम
Spread the love

  • पिछले दो महीने में सामान्‍य से 13 फीसदी अधिक बारिश

रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित विभिन्‍न जिलों में बारिश का तांडव देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में राज्‍य में मॉनसून प्रबल रहा। पूर्वानुमान के मुताबिक राज्‍य के उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हुई। एक दो जगहों पर अति भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है।

एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक सबसे अधिक बारिश लातेहार कृषि‍ विज्ञान केंद्र में 204 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कोनार में 186.8 मिलीमीटर, रांची में 182.4 मिलीमीटर, लातेहार में 176.4 मिलीमीटर, बालूमाथ में 176 मिलीमीटर, हजारीबाग में 171 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आनंद के मुताबिक शनिवार को झारखंड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार से बारिश में बहुत कमी आ जाएगी। एक-दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी। 3 अगस्त को फिर से बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वै‍ज्ञानिक ने बताया कि पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने झारखंड में वर्षापात का परिदृश्‍य बदल दिया है। इसकी वजह से पिछले महीनों में झारखंड में सामान्‍य की तुलना में 13 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।