महिला ने अपने ही पति पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

अपराध
Spread the love

धनबाद। धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के संथालडीह की रहने वाली विवाहिता गुड्डी देवी ने अपने पति पर ही यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धनबाद महिला थाना में शिकायत की है।

गुड्डी देवी का आरोप है कि उसके पति रंजीत कुमार ने पांच साल पहले धोखे से हस्ताक्षर कराकर तलाक ले लिया था। तलाक लेने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली, लेकिन गुड्डी से संबंध जारी रखा। मामले को लेकर पीड़िता के परिजन बोकारो जिला के तेलो से महिला थाना पहुंचे। पिता ने अपनी बेटी गुड्डी के लिए न्याय की गुहार लगायी। रंजीत कुमार अपनी दूसरी पत्नी के साथ धनबाद शहर में रहने लगा है।

वहीं पीड़िता के परिजनों ने कहा कि उसकी बेटी का जीवन खराब कर दिया गया है। उसकी बेटी को धोखे से तलाक उसके दमाद ने दे दिया। बावजूद इसके 5 साल से संबंध बनाता रहा। अगर तलाक दिया था, तो फिर किस अधिकार से संबंध बना रहा था। अचानक यह बात उनलोगों को पता चली है।

जब यह बात मालूम चली तो सामाजिक स्तर से सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका दमाद दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता है। दमाद तलाक के बाद संबंध बनाता रहा इसलिए यह यौन शोषण उसने अपनी ही पत्नी का किया है। यह 7 साल बेटे को भी किडनैप कर धनबाद ले आया।

वही पीड़िता ने कहा कि उसे न्याय चाहिए। उसका यौन शोषण उसके पति ने ही किया है। पति ने तलाक धोखे से लिया, फिर भी संबंध बनाता रहा। अब वह कहां जाए। वही मामले में महिला थाना प्रभारी ने कहा कि पति पत्नी का विवाद है। तलाक को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया था। अगर आपसी सहमति दोनों में नहीं होती है, तो न्यायालय इन्हें जाना चाहिए।