दिल्ली-एनसीआर में कार चलाना हुआ क्यों महंगा, जानिए

देश नई दिल्ली
Spread the love

पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते दिल्ली-एनसीआर में अब कार चलाना बहुत महंगा होता जा रहा है। कार ही क्यों, अन्य वाहन भी चलाने महंगे हो गए हैं, लेकिन पेट्रोल से चलने वाले वाहन चलाना आम आदमी के बस से बाहर होने लगा है।

एक ओर दिल्ली में जहां पेट्रोल का दाम शतक लगाने के करीब (99.51) पहुंच गया है तो डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यही हालत रहे तो इन शहरों में भी आने वाले दिनों में दिल्ली की तरह 100 रुपये से भी पार जा सकता है। दिल्ली में वाहनों की सवारी महंगी हो सकती है, क्योंकि कैब-टैक्सी चालक भी किराया बढ़ाने की मांग करने वाले हैं। वहीं, महंगे पेट्रोल-डीजल के बाद एनसीआर के वाहन चालकों को सीएनजी आधारित वाहन चलाना भी महंगा होता जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। दिल्ली में जहां सीएनजी का भाव 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम है तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में सीएनजी दिल्ली से सात से 16 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक महंगी है।