गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस के साथ बीते मंगलवार को एक अजीब वाकया हुआ। दोपहर 2:30 बजे पुलिस के पास एक फोन आया। फोन पर 8 साल की बच्ची ने पुलिस को 5 हत्याओं के बारे में सूचना दी और पता बताया, फिर फोन काट दिया।
जब पुलिस पहुँची तो माजरा कुछ और ही था। पता चला बच्ची ने प्रैंक किया था। कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची ने अपने पिता के मोबाइल फोन से पुलिस को फोन कर दिया। बच्ची ने कहा, “पुलिस अंकल 5 मर्डर हो गया है, गली नंबर 5 सरकारी स्कूल के पास। आप जल्दी आ जो, मैं अकेली हूँ।” गाजियाबाद पुलिस की टीम तुरंत ही बताए गए पते पर पहुँच गई लेकिन वहाँ पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला। उसी फोन नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन इस बार फोन बंद था। कुछ मिनट बाद में लड़की के पिता ने पुलिस से बताया कि मर्डर की झूठी सूचना दी थी। जब लड़की के घर पहुँचे तब उन्हें पता चला कि कक्षा 3 में पढ़ने वाली एक बच्ची ने उनके साथ प्रैंक किया है। बच्ची के परिजनों से यह जानकारी मिली कि बच्ची पहले भी ऐसे प्रैंक कॉल कर चुकी है।