गुड न्यूजः डाकघरों में दो अगस्त से मिलेगा वाटर प्रूफ स्पेशल राखी का लिफाफा

बिहार
Spread the love

पटना। गुड न्यूज यह है कि बिहार के डाकघरों में अगले 2 अगस्त से वाटर प्रूफ स्पेशल राखी का लिफाफा मिलना शुरू हो जायेगा।

डाक विभाग ने रक्षाबंधन से पहले देश-विदेश तक राखी पहुंचाने की योजना तैयार की है। इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। राखी वाले लिफाफे को अलग बैग में बंद करके भेजा जायेगा। यहां बता दें कि डाक विभाग ने इस साल वक्त से पहले और सुरक्षित राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है। रक्षा बंधन आने में 1 माह से कम का वक्त है।

इसे देखते हुए 2 अगस्त से डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफा (वाटरप्रूफ) की बिक्री शुरू कर दी जायेगी। डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 10 रुपये रखी है। राखी भेजने के लिए डाक टिकट अलग से लगाना पड़ेगा। डाक विभाग ने इस बार विदेशों में भी वक्त पर राखी पहुंचाने की मुकम्मल व्यवस्था की है। डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि 2 अगस्त से डाकघरों में राखी वाले लिफाफे की बिक्री शुरू हो जायेगी और हमारी कोशिश होगी कि वक्त से पहले राखी पहुंचायी जाये।