यूपी पुलिस के IG को जान से मारने की धमकी, हिरासत में युवक

उत्तर प्रदेश
Spread the love

कानपुर। विकास दुबे के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, उसमें आरोपित का निवास अछल्दा लिखा है, जबकि आईडी विकास दुबे के नाम से बनी हुई है। औरैया के अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। औरैया पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। बता दें कि रविवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा के साथ आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने की पोस्ट वायरल हुई।

हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि युवक ने अकाउंट को फर्जी बताया है।जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है, वह अकाउंट उसका नहीं है।