राजस्थान पुलिस से यूपी पुलिस ने मांगी रिश्वत !

अन्य राज्य अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

राजस्थान में करप्शन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में विभाग की टीम ने भरतपुर में पुलिस महकमे में फैले करप्शन का खुलासा किया है।

टीम ने यूपी के मथुरा जिले में मगोर्रा थाना पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के अनुसार, यह रिश्वत प्रतिवादी से उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के मामले में छूट देने के लिए मांगी थी। भरतपुर जिले के भुसावर थाना के गांव तिरगमा में राजवीर सिंह भीलवाड़ा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर है। उसकी पत्नी यूपी की रहने वाली है। उसने पति राजवीर सहित परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर मथुरा जिले के मगोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी ।

इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह कर रहा था। प्रेमपाल सिंह ने कथित तौर पर प्रतिवादी राजवीर सिंह से केस में रियायत देने व उसके दो भाइयों के नाम हटाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब आरोपी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने के लिए प्रतिवादी के गांव तिरगमा पहुंचा। तब टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे 30,000 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।