चाईबासा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सरगना की तलाश में चल रही छापेमारी

अपराध
Spread the love

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम की चाईबासा पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कई दिनों से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद बिक्री चल रही थी, जिसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने छापेमारी की। इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस गांजा तस्कर गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है कि आखिरकार चाईबासा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में गांजा कहां से आ रहा है और कौन इसकी सप्लाई करता है। एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि पुलिस को पहले भी यह जानकारी मिली थी कि चाईबासा शहर में गांजा के साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री चल रही है, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

पुलिस अब भी गांजा और ब्राउन शुगर के तस्करों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही इसका सरगना पुलिस की गिरफ्त में होगा।