रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, तीन राउंड चलीं गोलियां, कई लोग घायल

अपराध
Spread the love

धनबाद। धनबाद जिले में आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय के लिए रास्ता बनाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

इस दौरान लाठी-डंडे से लेकर गोलियां तक चलीं। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके से दो बाइक को जब्त किया है। साथ ही पास के जंगल में हथियार की तलाशी हो रही है। बता दें कि बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी क्षेत्र के तेतुलमुड़ी मौजा में हिलटॉप हाईराइज आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप कार्यालय के लिए रास्ता बनाने के दौरान जमकर बवाल हुआ।

इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। तीन राउंड हवाई फायरिंग की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है।