दुमका। झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना अंतर्गत चिहुंटिया गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में शहर के गुप्ता कैटरिंग के मालिक दीपक गुप्ता और एक महिला की मौत हो गयी।
इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार देवघर शहर के बिजली ऑफिस के समीप रहने वाले कैटरिंग कारोबारी दीपक गुप्ता गोड्डा के महगामा में बीती रात कैटरिंग सेवा देने के बाद देवघर लौट रहे थे।
इसी दौरान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान दीपक गुप्ता और मुनमुन कुमारी के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में शहजादी, सुजाता, श्वेता, काजल शामिल हैं।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।