बाइक पर बैठे चार युवकों को ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत

Uncategorized
Spread the love

गिरिडीह। दुखद खबर यह है कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के बदडीहा पुल के पास हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में सिर्फ एक युवक की ही पहचान 20 वर्षीय सोनालाल सोरेन के रूप में हो पाई है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बदडीहा पुल के पास एक बाइक में सवार चार युवक पुल के उपर से गुजर रहे थे। इसी क्रम में गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सोनालाल सोरेन सहित तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे साथी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतकों के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।