तीन खिलाड़ी बनेंगे सब इंस्पेक्टर, मुख्यमंत्री 12 को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

खेल झारखंड
Spread the love

  • 39 में 27 खिलाड़ियों की पहले ही हो चुकी है नियुक्ति

रांची। राज्‍य के तीन खिलाड़ी सब इंस्पेक्टर बनेंगे। उनकी सीधी नियुक्ति हो रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद सीधी नियुक्ति के तहत 39 में से शेष 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री 3 अगस्त को नियुक्ति पत्र खिलाड़ियों को देंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान

देश और राज्य का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री सम्मान राशि प्रदान करेंगे। सम्मान राशि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी अजेय राज को राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े : https://x1p.8b1.myftpupload.com/2021/07/proposed-80-schools-in-all-districts-of-jharkhand-will-become-school-of-excellence/

इन खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

सीधी नियुक्ति के तहत तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। सब इंस्पेक्टरों में मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद व भाग्यवती चानू को नियुक्ति पत्र मिलेगा। आरक्षी पद के लिए विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान व रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

‘’राज्य सरकार झारखंड के खिलाड़ियों के कल्याण और उच्चतम स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।‘’-पूजा सिंघल, सचिव, पर्यटन, खेल, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग।