भुवनेश्वर। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की ओर से आगामी ओलंपिक में तीन एथलीटों- दुती चंद, सीए भवानी देवी और शिवपाल सिंह और KIIT डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स मेडिसिन चिकित्सक डॉ सुदीप सत्पथी प्रतिनिधित्व करेंगे। ओलंपिक खेल 23 जुलाई, 2021 से शुरू होने वाला है। यह जानकारी डॉ अच्युता सामंत, संसद सदस्य (लोकसभा) और संस्थापक (KIIT व KISS) ने दी।
डॉ सामंत ने कहा कि KIIT की लॉ की छात्रा दुती चांद के लिए यह लगातार दूसरी ओलंपिक उपस्थिति होगी, जिन्होंने अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर दो स्पर्धाओं-महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट में क्वालीफाई किया। अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट और 100 मीटर में 11.17 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली दुती के कैरियर का मुख्य आकर्षण 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतना रहा है। वह दो बार ओलंपिक में दो इवेंट्स में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
सीए भवानी देवी KIIT में पीएचडी कर रही हैं। वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर हैं। उन्होंने 14 मार्च, 2021 में हंगरी में विश्व कप के बाद समायोजित ओलंपिक रैंकिंग के माध्यम से टोक्यो 2020 ओलंपिक में महिलाओं की कृपाण स्पर्धा में योग्यता हासिल की। वर्ष, 2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप सेबर इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। विश्व में 42वें स्थान पर रहकर इतिहास रचा।
जैवलिन थ्रोवर शिवपाल सिंह KIIT में बीबीए के छात्र हैं। उन्होंने 9 मार्च, 2021 में दक्षिण अफ्रीका में एसीएनडब्ल्यू लीग मीटिंग में 85.47 मीटर के थ्रो के साथ क्वालिफिकेशन मार्क को तोड़कर अपने पहले ओलंपिक खेल में जगह बनाई। इस थ्रो के साथ उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता। जानेमाने जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के साथ वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
KIIT के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के डॉ सुदीप सत्पथी को टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डॉक्टर के रूप में चुना गया है। स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज फिजियोलॉजी सहित क्लिनिकल फिजियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ सत्पथी को अतीत में भी कई ओलंपिक मिट में जाने का मौका मिला है, जिसमें रियो ओलंपिक 2016 पॉलीक्लिनिक और एथलीट पार्क में स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर के रूप में नियोजित थे।