ऐसे भी बनता है शौचालय, ठेकेदार की कलाकारी जानकर हैरान हैं लोग

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। शौचालय ऐसे भी बनता है। इसे बनाने में ठेकेदार ने गजब की कलाकारी की है। उसकी कलाकारी जानकर लोग हैरान हैं। यह मामला झारखंड के लोहरदगा जिले की गडरपो पंचायत का है।

जिले के भंडरा प्रखंड की गडरपो पंचायत के गडरपो गांव में सुकरा उरांव के घर में शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय बनते वक्‍त ग्रामीण सुकरा और उसके परिवार में काफी खुश था। उसे लगा था कि इसके बन जाने के बाद शौच करने बाहर नहीं जाना होगा। हालांकि विडंबना है कि‍ सुकरा उरांव और उसका पूरा परिवार घर में शौचालय रहते हुए बाहर जाने को मजबूर है।

लाभुक सुकरा ने बताया कि शौचालय निर्माण में ठेकेदार ने ऐसा ऐसी करतूत की है कि हम लोगों के सपने धरे के धरे रह गये। बिना छत ढाले और बिना गड्ढा खोदे ही फाइनल करके शौचालय को हैंडओवर कर दिया गया। शौचालय निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। इसमें जो दरवाजा लगाया गया है, वह भी मात्र 200 से 500 रुपये का टीना का ठोक कर छोड़ दिया गया है। दो-चार बार खोलने के बाद ही यह उखड़ जाता है। ठेकेदार ने यह कहते हुए शौचालय हेंडओवर कर दिया कि लाभुक बुड़बक है।

शौचालय के साथ लाभुक सुकरा उरांव