बंगलूरु। बंगलूरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने कहा,31 जुलाई तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी क्योंकि 66/11 केवी ऑस्टिन टाउन में बैंक -1 और बैंक -2 के नए एमईआई स्विचगियर स्थापित करने वाला है।
बंगलूरु बिजली सप्लाई कंपनी 15 पुराने 11KV अरेवा स्विचगियर को बदलने वाली है। बंगलूरु में 31 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी: विक्टोरिया लेआउट, पाम ग्रोव रोड, विवेकनगर, सोनेनहल्ली, वन्नारपेट, ऑस्टिन टाउन, अंजनेया टेम्पल स्ट्रीट, केएसआरपी क्वाट्रस, लिंडन स्ट्रीट, पाम ग्रोव रोड, जेवियर लेआउट, वाई.जी. पलयम। हाल ही में बंगलूरु शहर के जयनगर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 12 जुलाई से 17 जुलाई तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब शहर के दूसरे इलाकों में कटौती होने वाली है।