गैरेज का शटर था बंद, शक होने पर जमा हुए लोग, खुलने पर रह गये दंग

अपराध झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। गैरेज का शटर भीतर से बंद था। शक होने पर लोग वहां पर जमा हुए। लोगों का बढ़ता दबाव देखकर शटर खुला। इसके बाद लोग दंग रह गये। फिर मामला पुलिस के पास गया। यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कांडी का है।

जानकारी के मुताबिक यह गैरेज मुख्य सड़क के पास स्थित है। घटना रविवार शाम की है। यहां एक 17 वर्षीया नाबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में संलिप्त तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पीड़िता डूमरसोता गांव की रहने वाली है। वह उच्च विद्यालय कांडी में वर्ग दस की छात्रा है।

घटना एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में घटित हुई। गिरफ्तार लोगों में मोटरसाइकिल गैरेज का मालिक 32 वर्षीय विजयमल कुमार, 25 वर्षीय ऋषि कुमार और 28 वर्षीय अविनाश मेहता शामिल हैं। घटना की भनक जब कुछ लोगों को हुई, तब गैरेज के बाहर भीड़ जुटने लगी। गैरेज का शटर भीतर से बंद था। लोगों का दबाव बढ़ता देख लड़की को अकेला छोड़ गैरेज के पिछले हिस्से से तीनों फरार हो गए। लोगों के कहने पर पीड़िता ही गैरेज का बंद शटर खोली। तीन आरोपियों में दो शादीशुदा हैं। पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कि‍या।

पीड़िता की मां ने बताया की मेरी बेटी घर से अपनी सहेली के घर बर्थ डे है कहकर निकली थी। बाद में पता चलता है कि मेरी बेटी के साथ कुछ लोगों ने गलत किया। पीड़िता के पिता नहीं हैं। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मैं घर से पैदल ही चली थी। रास्ते में एक युवक के मोटरसाइकिल से आई थी। इस मामले में लड़की की भी रजामंदी थी या उसके साथ जबरदस्ती की गयी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि‍ तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा भेजा गया है। पीड़िता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या- 98/21 के तहत केस दर्ज करते हुए तीनों आरोपी को धारा 376 डीए और 4 पोस्को एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।