गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह के पचंबा की ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी की आखिरकार इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई।
यहां बता दें कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद तीन दिन पहले उसका ऑपरेशन किया गया था। इससे पहले इलाज में हुई लापरवाही को देखते हुए परिजन इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री से बेहतर इलाज की गुहार लगायी थी।
इसके बाद परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ईएनटी विभाग की हेड डॉ सीके बिरुआ के अनुसार सेप्टीसीमिया में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। शनिवार को ऑपरेशन के बाद आंख से ब्लीडिंग होने के कारण मरीज को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था और बीपी लो हो गया था।
यहां बता दें कि महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल में हंगामे की संभावना को देखते हुए पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं परिजन रिम्स प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।