राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद से वहां के लोग सहमें हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता आज की तुलना में अधिक थी। फिलहाल, आज के भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।