आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। ग्राम स्वराज संस्थान और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से जिले के भंडरा प्रखंड के गरीब एवं कोविड-19 में रोजगार की अनुपलब्धता, दिव्यांग, महिला एकल परिवार, वृद्ध एकल परिवार आदि जैसे परिवारों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। एक किट में 10 किलो चावल, 3 किलो आलू,1 किलो दाल, 1 लीटर सरसों तेल, सोयाबीन बरी, हल्दी पाउडर, नमक, 5 मास्क और 2 साबुन उपलब्ध है। अब तक मसमानो पंचायत अंतर्गत टोटो ग्राम में 22, जमगाय पंचायत अंतर्गत जमगाय ग्राम में 22 एवं पंडरिया में 22 किट का वितरण किया जा चुका है।
किट का वितरण करने वाले संस्थान के नंदलाल प्रसाद, मुकेश साहू, सुशीला कुमारी एवं गरीब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। लाभुक परिवारों का कहना है कि कोरोना काल में यह राशन किट उनके लिए मददगार साबित हो रहा है। किट वितरण के दौरान कोविड-19 से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना एवं कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीणों को संस्थान के कार्यकर्ता द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।