रामगढ़। चौंकाने वाली और सबक लेने वाली खबर है, आइये पढ़ें। साइबर क्राइम का नया मामला रविवार को रामगढ़ जिले के सौदागर मोहल्ले में सामने आया है। जहां धनबाद के दिलीप कश्यप के पुत्र संदीप कश्यप अपनी मौसी शारदा कश्यप के घर आया हुआ था।
घर के बच्चों ने संदीप कश्यप से ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने की मांग की। इसके बाद अपराह्न 12:45 बजे के लगभग पिज्जा डिलीवरी करने के लिए एक मोबाइल फोन 89181 39132 से संदीप के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कहा गया कि गूगल पर जाकर एक एप डाउनलोड कर पिज्जा डिलीवरी करने के लिए 10 रुपये जमा करें। इसके बाद संदीप ने मोबाइल से जैसे ही 10 रुपये ट्रांसफर किया, वैसे ही उसके मोबाइल से पैसे कटने शुरू हो गये। देखते ही देखते कुछ मिनटों में संदीप के अकाउंट से 57 हजार निकाल लिया गया। बैंक को खाते से पैसे कटने की सूचना देने की कोशिश की गयी, लेकिन बैंक में बात नहीं हो पायी।
घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। रामगढ़ थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।